पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राओं से दुष्कर्म

अररिया : बिहार के अररिया में फारबिसगंज थाना क्षेत्र की ढोलबज्जा पंचायत के गढ़ीपाल गांव के कसबा नहर के समीप पूर्व से घात लगाये दो अलग-अलग युवकों ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो अलग-अलग नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता दोनों छात्रा व उनके अभिभावक सहित गांव के जनप्रतिनिधियों ने सोमवार की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 8:33 PM

अररिया : बिहार के अररिया में फारबिसगंज थाना क्षेत्र की ढोलबज्जा पंचायत के गढ़ीपाल गांव के कसबा नहर के समीप पूर्व से घात लगाये दो अलग-अलग युवकों ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो अलग-अलग नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता दोनों छात्रा व उनके अभिभावक सहित गांव के जनप्रतिनिधियों ने सोमवार की शाम स्थानीय थाना पहुंच कर घटना के संदर्भ में लिखित जानकारी पुलिस को दी व न्याय की गुहार लगायी.

दोनों नाबालिग छात्रा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास की बतायी जाती है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वे दोनों छात्राएं गत एक सितंबर को ढोलबज्जा के कटहारा गांव अपने एक रिश्तेदार के घर आयी थी. शाम को घर वापस लौटने के क्रम में ढोलबज्जा पंचायत के गढ़ीपाल गांव के कसबा नहर के कदमबाड़ी के समीप पूर्व से घात लगाये दो अलग-अलग युवक क्रमशः राजा उर्फ जफिर पिता इद्रिस खलीफा व इरशाद पिता हिफाजत दोनों ढोलबज्जा गढ़ीपाल खलीफा टोला वार्ड संख्या 12 निवासी हैं में से एक युवक ने एक बहन के साथ तो दूसरे युवक ने दूसरी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. रात के लगभग एक बजे दोनों बहनों को छोड़ा.

पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि जब वह अपने घर गयी तो डर से उस दिन किसी को नहीं बतायी. बाद में घर के लोगों को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना आकर आवेदन दी है. इधर, घटना संज्ञान में आते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या कहते हैं डीएसपी
इस संदर्भ में पूछे जाने पर डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में आते ही अररिया महिला थाना से महिला पुलिस पदाधिकारी को बुला कर पीड़ित दोनों छात्रा का बयान दर्ज करा कर मेडिकल जांच में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version