18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया : प्रदर्शन के दौरान NSUI के प्रदेश महासचिव के शरीर और कपड़े में लगी आग, गंभीर रूप से हुए घायल

फारबिसगंज :बढ़ती महंगाई और डीजल पेट्रोल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महागठबंधन के नेताओं ने सड़क पर उतर कर केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस क्रम में बंद समर्थको ने सर्वप्रथम फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर कटिहार से जोगबनी […]

फारबिसगंज :बढ़ती महंगाई और डीजल पेट्रोल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महागठबंधन के नेताओं ने सड़क पर उतर कर केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस क्रम में बंद समर्थको ने सर्वप्रथम फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर कटिहार से जोगबनी जा रही यात्री ट्रेन संख्या 75753 अप को रोक कर प्रदर्शन किया, जिसके बाद फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य एनएच-57 ए को सुभाष चौक के समीप जाम कर और टायर जला कर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जल रहे टायर के समक्ष ही प्रदर्शन कर रहे बंद समर्थकों में से एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव नसीम रजा के शरीर और कपड़े में अचानक टायर का आग पकड़ लिया. इसके बाद मौजूद बंद समर्थकों ने सक्रियता दिखाते हुए आग को बुझाया और गंभीर रूप से घायल एनएसयूआइ प्रदेश महासचिव को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गये. चिकित्सकों के मुताबिक नसीम रजा खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

इधर, बंद समर्थको के द्वारा ना केवल बाजार बंद कराया गया, बल्कि शहर में अवस्थित पेट्रोल पंप को भी बंद कराया गया. इस कारण लोग पेट्रोल के लिए भटकते रहे. बंद समर्थकों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू, प्रखंड अध्यक्ष अबु बशर अंसारी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शाद अहमद, प्रखंड, लोजपा छात्र परिषद जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, प्रदेश महासचिव सैफ अली खान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गिरानंद पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे. बंद को लेकर पुलिस ने तीन दर्जन बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें