ट्रक ने बालक को कुचला, मौत
अररियाः अररिया-कुर्साकांटा सड़क पर शुक्रवार को आठ वर्षीय बालक को ट्रक ने कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मक्के से लदे दो ट्रकों (टाटा 407) में आग लगा दी. घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गये. सूचना पाकर कुर्साकांटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को […]
अररियाः अररिया-कुर्साकांटा सड़क पर शुक्रवार को आठ वर्षीय बालक को ट्रक ने कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मक्के से लदे दो ट्रकों (टाटा 407) में आग लगा दी. घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गये. सूचना पाकर कुर्साकांटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार कुर्साकांटा-अररिया सड़क पर कमलदाहा चौक के समीप यह घटना घटी. गैरया गांव निवासी मो रइस का आठ वर्षीय पुत्र रब्बान अपने नैनिहाल कमलदाहा आया था. वह ऑटो से कमलदाहा चौक पर उतरा व सड़क पार कर रहा था. इस क्रम में ही मक्के से लदे दो टाटा 407 ट्रक की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगा दी. घटना के बाद धू-धू कर जल रहे ट्रक के कारण यातायात बाधित हो गया. सूचना पर कुर्साकांटा, ताराबाड़ी थाना व कुआंड़ी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा.