कवरेज करने गये पत्रकार पर भीड़ ने किया हमला, हालत गंभीर

अररिया : बिहारमें फारबिसगंज के रामपुर में सड़क दुर्घटना की खबर कवरेज करने गये पत्रकारों पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना रविवार रात की है. इस घटना में प्रभात खबर के पत्रकार कलीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल कलीमुद्दीन को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:44 PM

अररिया : बिहारमें फारबिसगंज के रामपुर में सड़क दुर्घटना की खबर कवरेज करने गये पत्रकारों पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना रविवार रात की है. इस घटना में प्रभात खबर के पत्रकार कलीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल कलीमुद्दीन को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है. उनके सिर में गहरा जख्म है.

मिली जानकारी के अनुसार एनएच 57 पर रविवार की रात एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर पत्रकार कलीमउद्दीन रामपुर गांव पहुंचे. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने कलीमउद्दीन पर हमला कर दिया. कुछ पत्रकारों ने भाग कर जान बचायी. कलीमउद्दीन का सिर फट गया और गंभीर चोटें आयी. आनन-फानन में लोगों के सहयोग से देर रात कलीमउद्दीन को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. पिटाई से वह बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. मौके पर पुलिस भी पहुंची.

समाचार प्रेषण तक चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही शहर के कई बुद्धिजीवी भी रेफरल अस्पताल पहुंच गये. सबने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. बुद्धिजीवियों का कहना था कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है, पुलिस तत्काल दोषियों पर कार्रवाई करे, नहीं तो आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version