तंत्र साधना में दी गयी नर बलि, साक्ष्य छिपाने की नियत से घर में ही गाड़े गये सिर व धड़
अररिया : बिहार के अररिया जिला में अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर एक व्यक्ति की बली चढ़ा दी गयी. घटना सिकटी प्रखंड के भपटिया गांव का है. जहां, अंधविश्वास व तंत्र सिद्धि के नाम पर गत बुधवार की रात एक अधेड़ की गला काट कर नर बलि देने की घटना सामने आयी है. इतना ही […]
अररिया : बिहार के अररिया जिला में अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर एक व्यक्ति की बली चढ़ा दी गयी. घटना सिकटी प्रखंड के भपटिया गांव का है. जहां, अंधविश्वास व तंत्र सिद्धि के नाम पर गत बुधवार की रात एक अधेड़ की गला काट कर नर बलि देने की घटना सामने आयी है. इतना ही नहीं साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से कटे सर व धड़ को उसी घर में मिट्टी के नीचे गड्ढा खोदकर अलग-अलग दबा दिया गया. सिकटी पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया. मृतक के पुत्र के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है. ठीक दूसरे दिन गुरुवार नवमी के दिन उस कथित हत्यारोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसने तंत्र मंत्र सिद्धि की बात बता कर हत्या करने की बात कबूली. उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.
मामला बीते बुधवार नवरात्र के महाष्टमी पूजा के रात की बतायी गयी है. मृतक 55 वर्षीय जीवन लाल मंडल खोरागाछ के पुत्र मुकेश कुमार मंडल के फर्द बयान पर दर्ज सिकटी थाना में कांड संख्या 179/18 धारा 302,201 दर्ज किया गया है. भपटिया महादलित टोला वार्ड संख्या 12 निवासी राजेश सदा व उसकी पत्नी प्रेमा देवी व पवन लाल सदा को नामजद किया गया है. फर्द बयान में मुकेश कुमार मंडल ने कहा है कि गत बुधवार को करीब दो बजे राजेश सदा भपटिया उनके घर पर आया और उनके पिता जीवन लाल मंडल को बाइक पर अपने साथ ले गया. हर दिन की तरह साथ जाते आते रहने के कारण कोई आपत्ति नहीं की. क्योंकि, पहले भी राजेश उसको अपने साथ ले जाता और घर वापस छोड़ देता था. उस दिन रात आठ-नौ बजे तक घर नहीं लौटने पर आशंका हुई. फिर दुर्गापूजा के जागरण कार्यक्रम में जाने की बात सोच कर छोड़ दिया. जब रात एक बजे वह जगा तो देखा कि पिताजी का बिछावन खाली पड़ा है. इससे चिंता और बढ़ गयी.
गुरुवार को सुबह पांच बजे वह राजेश सदा भपटिया के घर पर जाकर पूछताछ किया तो राजेश के पत्नी ने कहा कि जीवन लाल को विगत शाम को ही घर पर छोड़ आया है. फिर वे लोग लौट कर घर आ गये और अपनी मां से बात कर फिर भपटिया आया. राजेश सदा की खोजबीन करने पर उनके परिजनों ने बाहर जाने की बात कही. फिर घर जाकर अपनी मां के साथ राजेश सदा के आंगन गया तो देखा कि घर बंद किया हुआ है. तब जाकर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को जानकारी देकर ग्रामीण पुलिस को भी सूचना दी.
पुलिस के समक्ष जब घर को खोला तो पूजा का कलश था. आसपास नयी मिट्टी जमा था. जब मिट्टी खोदा गया तो उसके नीचे गला कटा हुआ शरीर मिला. फिर थोड़ी दूरी पर दूसरे जगह कटा हुआ सर भी बरामद किया गया. तब जाकर पता चला कि राजेश सदा और अन्य नामजद ने मिल कर उनके पिता जीवन लाल मंडल की गला काट कर हत्या कर दी. सिकटी थानाध्यक्ष ने बताया कि अंधविश्वास व तंत्र मंत्र के चक्कर में ये घटना घटी है. आरोपी राजेश सदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसने अपना अपराध कबूल किया है. इस घटना को लेकर इलाके के लोग हतप्रभ हैं.