नहीं मिली एंबुलेंस, निजी वाहन से सदर अस्पताल लाने में प्रसूता की गयी जान
अररिया : भले ही स्वास्थ्य विभाग मरीजों को हर समय एंबुलेंस मुहैया कराने का दावा करता हो पर आज भी हर मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पा रहा है. जिसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. पलासी की एक प्रसूता को पलासी पीएचसी से रेफर किया गया. लेकिन उसे वहां एंबुलेंस नहीं […]
अररिया : भले ही स्वास्थ्य विभाग मरीजों को हर समय एंबुलेंस मुहैया कराने का दावा करता हो पर आज भी हर मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पा रहा है. जिसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. पलासी की एक प्रसूता को पलासी पीएचसी से रेफर किया गया. लेकिन उसे वहां एंबुलेंस नहीं मिल पाया. नतीजन उसके परिजन निजी वाहन से उसे सदर अस्पताल लेकर आ रहे थे. मगर रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार सिकटी पररिया निवासी मो. तालिम अपनी पत्नी को प्रसव के लिए रविवार को पलासी पीएचसी लाये. जहां, महिला ने साधारण प्रसव के बाद मृतक नवजात को जन्म दिया. प्रसव के बाद महिला की स्थिति गंभीर हो गयी. जिसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पलासी अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण प्रसूता को निजी वाहन से सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत अररिया लाने के क्रम में हो गयी. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि पलासी अस्पताल में बीवी अफसाना का प्रसव होने के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. महिला को रेफर करने के बाद एंबुलेंस के लिए पलासी में भटकते रहे. अंत में एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद निजी वाहन से सदर अस्पताल में लाया. जहां, चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने कहा कि यदि समय पर एंबुलेंस मिल गया होता तो उसकी जान बच सकती थी.