अररिया : 24 लाख नेपाली रुपये के साथ दो धराये
जोगबनी (अररिया) : रविवार को भारत से अवैध रूप से कार की डिक्की में छुपा कर नेपाल ले जा रहे 24 लाख 15 हजार नेपाली रुपये के साथ दो भारतीय नागरिकों को विराटनगर से नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें अररिया जिले के फारबिसगंज वार्ड संख्या नौ के 28 वर्षीय सनोज कुमार साह […]
जोगबनी (अररिया) : रविवार को भारत से अवैध रूप से कार की डिक्की में छुपा कर नेपाल ले जा रहे 24 लाख 15 हजार नेपाली रुपये के साथ दो भारतीय नागरिकों को विराटनगर से नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें अररिया जिले के फारबिसगंज वार्ड संख्या नौ के 28 वर्षीय सनोज कुमार साह व वार्ड संख्या 16 की 50 वर्षीया सुशीला देवी गुप्ता शामिल हैं. बरामद रुपये सनोज गुप्ता के ही बताये जा रहे हैं, जिसे वह विराटनगर लेकर जा रहा था.