अररिया (सिमराहा) : बिहार में नीतीश सरकार के नशा बंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह विरोधी जैसे अभियान का असर गांवों व गलियों में भी होने लगी है. लोगों के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी, दहेज प्रथा समेत डायन, तंत्र-मंत्र व तमाम तरह के अंधविश्वासों के खिलाफ ठीलामोहन के सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार सिंह के द्वारा चलाये जा रहा जागरूकता अभियान की चर्चा अब ग्रामीण इलाकों में भी जोर-शोर से होने लगी है. इसी कड़ी में दहेज विरोधी इस अभियान को धारदार बनाने के लिए सोमवार को सिमराहा स्थित फणीश्वरनाथ रेणु चौक के समीप बजरंगबली मंदिर में सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों के द्वारा शादी समारोह का आयोजन किया गया.
यह शादी दूल्हा श्यामबोध मंडल पिता देवानंद मंडल, रहिकपुर ठीलामोहन व दुल्हन आरती कुमारी पिता स्वर्गीय सतेंद्र मंडल हिंगना औराही निवासी के साथ धूम-धाम से संपन्न हुई. यह शादी अनोखी इसलिए है कि इसमें दूल्हा श्यामबोध ने आठवां फेरा यह कहकर लिया कि वह कभी शराब नहीं पीयेगा. जबकि, यह शादी समारोह समाज के लोगों के सहयोग से कराया गया. इसमें दहेज रहित शादी कराकर समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करने की कोशिश की गयी है. इस आदर्श शादी में ईश्वर का स्मरण कर सादगी के साथ भक्ति गीतों के बीच शादी समारोह संपन्न हुआ.