बिहार के इस अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, हंगामे के बीच नवजात की चोरी
अररिया : बिहार में अररिया जिला के सदर अस्पताल में सोमवार की शाम इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गयी. मौत के बाद मची अफरा-तफरी के दौरान नवजात की चोरी हो गयी. इसके बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक डेहटी निवासी मोहम्मद मौकीम की 22 वर्षीया पत्नी […]
अररिया : बिहार में अररिया जिला के सदर अस्पताल में सोमवार की शाम इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गयी. मौत के बाद मची अफरा-तफरी के दौरान नवजात की चोरी हो गयी. इसके बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक डेहटी निवासी मोहम्मद मौकीम की 22 वर्षीया पत्नी बीवी रूबी को सोमवार की सुबह प्रसव के लिए पलासी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्रसव के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. जिसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के मची अफरा-तफरी के बीच महिला के नवजात की मौत हो गयी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि बीवी रूबी को प्रसव के लिए सोमवार की सुबह पलासी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बीवी रूबी को नार्मल प्रसव हुआ. इस बीच महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. जिसे पलासी के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. सोमवार की शाम उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि महिला की स्थिति काफी गंभीर है. उसे खून चढ़ाना होगा. इस बीच वे लोग खून की व्यवस्था करने लगे. इसी क्रम में महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच किसी ने बीवी रूबी की बच्ची को चोरी कर लिया और वहां से फरार हो गया. इसके बाद बच्ची की खोज के लिए सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. सदर अस्पताल के प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज ने बताया कि नवजात की खोज के लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.