अररिया : बिहार के अररिया में सोमवार की शाम सदर अस्पताल से गायब हुई बच्ची को जोकीहाट प्रखंड के डूबा गांव स्थित कामत टोला से नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बरामद किया. इसके साथ ही नवजात को ले जाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला सायरा पति शहबाज जिले के जोकीहाट प्रखंड के रहड़िया गांव की रहने वाली है. अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने नगर थाना में डीएस के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. नवजात को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की गयी व नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नवजात को लेकर उक्त महिला जोकीहाट प्रखंड के डूबा गांव स्थित कामत टोला स्थित अपने मैके में है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को बरामद करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया. नवजात को बरामद होने पर सदर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. नवजात के बरामदगी के बाद सिविल सर्जन ने पत्रकारों को बताया कि डेहटी वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद मोकिन की पत्नी बीवी रूबी को सोमवार को प्रसव के लिए पलासी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीवी रूबी को नार्मल प्रसव हुआ पर अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण उसकी स्थिति खराब हो गयी. इसके बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी स्थिति और बिगड़ गयी. चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. लेकिन, जब तक उसे बाहर ले जाया जाता उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद अफरा तफरी मच गयी. इसी दौरान सायरा पति शहबाज नवजात को लेकर अस्पताल से चली गयी. बताया गया कि मृतका की नानी ने सायरा के गोद में उक्त नवजात को दे दिया. इसके बाद सायरा उस महिला ने नवजात को लेकर फरार हो गई. नवजात के गायब हो जाने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी हो गयी.
नवजात की बरामदगी के लिए अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को आशा की मदद से जोकीहाट थाना क्षेत्र के डूबा गांव पहुंची. जहां मोहम्मद शाहबाज की पत्नी बीवी सायरा के पास से नवजात को बरामद कर लिया गया. सिविल सर्जन डॉ रामाधार चौधरी ने बताया कि नवजात की चोरी होने के बाद से तरह-तरह की अफवाहें फैल रही थीं. नवजात की बरामदगी में नगर थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, एसआई पारितोष कुमार दास, एसआइ हरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस शामिल थे.
अपनी बच्ची को देखकर गदगद हुए पिता
तीन दिनों के बाद अपनी पुत्री को पाकर पिता गदगद हो गये. डेहटी निवासी मोहम्मद मुकीम खुश नजर आ रहे थे. वहीं बरामद नवजात को देखने के लिए सदर अस्पताल में उमड़ी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नवजात को सदर अस्पताल लाये जाने पर नवजात को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
नवजात का चल रहा है इलाज
सिविल सर्जन डॉ रामाधार चौधरी व डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि नवजात की स्थिति थोड़ी खराब है. जिसे स्वास्थय प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल में बने आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. नवजात बच्ची का इलाज जारी है. स्वास्थय प्रशासन द्वारा बच्ची को गर्म कपड़ा दिया भी गया है. हालांकि जन्म लेने के बाद उसे बेहतर इलाज की जरूरत थी. लेकिन उसके बाद ही बच्चे नवजात की चोरी हो गई. जिस कारण उसका बेहतर इलाज नहीं हो पाया. इस कारण बच्चे की स्थिति थोड़ी गंभीर है. लेकिन उपचार किया जा रहा है. उपचार के बाद जल्द ही नवजात ठीक हो जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य प्रशासन तत्पर है.