13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया : एक लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े पलासी के सीओ

अररिया : निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह पलासी के सीओ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी अररिया जिला मुख्यालय के शिवपुरी मोहल्ला स्थित सीओ के किराये के मकान से की गयी. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम गिरफ्तार सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह को लेकर पटना के […]

अररिया : निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह पलासी के सीओ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी अररिया जिला मुख्यालय के शिवपुरी मोहल्ला स्थित सीओ के किराये के मकान से की गयी. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम गिरफ्तार सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. इस दौरान स्थानीय डाकबंगला में निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह को पलासी अंचल के एक मामले में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. टीम उन्हें पटना ले जा रही है, जहां अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि पलासी अंचल के बलुआ कलियागंज पंचायत के वार्ड नंबर तीन के निवासी सत्यनारायण यादव को पलासी सीओ ने चार जनवरी 2019 को एक नोटिस भेजा था. इसमें कहा गया था कि उनका मकान सरकारी जमीन पर बना है. इसे खाली कर दें. इस नोटिस के विरुद्ध मकान मालिक सत्यनारायण यादव ने अपर समाहर्ता के यहां आवेदन दिया. आवेदन के आलोक में अपर समाहर्ता ने राजस्व कर्मचारी को इसकी जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया. राजस्व कर्मचारी ने अपने जांच में सरकारी जमीन पर मकान नहीं बने होने का प्रतिवेदन अपर समाहर्ता को दिया. राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में अपर समाहर्ता ने ज्ञापांक 2533 दिनांक 17 जनवरी, 2019 के द्वारा सीओ को सूचित किया कि सत्यनारायण का मकान अपनी जमीन पर है. इसलिए दिये गये नोटिस को वापस लेकर कार्रवाई स्थगित करें. लेकिन, कार्रवाई स्थगित करने के लिए सीओ द्वारा सत्यनारायण यादव से एक लाख रुपये की मांग की. इस संबंध में सत्यनारायण यादव ने 18 जनवरी, 2019 को निगरानी विभाग को आवेदन दिया. निगरानी विभाग ने पांच फरवरी, 2019 को मामले का सत्यापन करते हुए इसके लिए जाल बिछाया. इसके आधार पर गुरुवार को निगरानी विभाग ने सीओ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आठ सदस्यीय निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी गोपाल पासवान कर रहे थे. उनके साथ टीम के अन्य सदस्यों में पुलिस निरीक्षक उमा शंकार सिंह, संजय चतुर्वेदी, जहांगीर अंसारी, मिथिलेश जायसवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह हाजीपुर के निवासी हैं. वे पंचायत सचिव के पद पर बहाल हुए थे. प्रोन्नति पाकर वे सीओ बने थे. वे 22 फरवरी, 2018 को पलासी सीओ के रूप में योगदान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें