अररिया : इलाज के बाद मरीज से मांगे चार हजार रुपये, थाने में दिया आवेदन
अररिया : सदर अस्पताल में इलाज के बाद कथित दलाल द्वारा चार हजार रुपये की मांग करने की बात सामने आयी है. मरीज के परिजन खुशी से जब बिचौलिये को 100 रुपये देने लगे तो आक्रोशित बिचौलिये ने उक्त नोट का मरीज के परिजन के सामने ही फाड़ दिया. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने […]
अररिया : सदर अस्पताल में इलाज के बाद कथित दलाल द्वारा चार हजार रुपये की मांग करने की बात सामने आयी है. मरीज के परिजन खुशी से जब बिचौलिये को 100 रुपये देने लगे तो आक्रोशित बिचौलिये ने उक्त नोट का मरीज के परिजन के सामने ही फाड़ दिया. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की है.
आवेदन में भगवानपुर जोकीहाट निवासी मो ऐय्युब की पत्नी संजीदा खातून ने कहा है कि शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये थे. चिकित्सक द्वारा देखने के बाद उनसे अस्पताल में उपस्थित सुफियान ने 1250 रुपये की दवाई खरीद कर मंगाया. बाद में अस्पताल में इलाज चलता रहा. उपचार के बाद सुफियान द्वारा चार हजार रुपये की मांग किया गया. इतने रुपये देने से असमर्थता जताते हुए मरीज के परिजन ने खुशी से कथित बिचौलियो को एक सौ रुपये देने लगे.
मरीज के परिजनों के द्वारा दिया गया 100 रुपये कथित बिचौलिये द्वारा फाड़ दिया गया. जिसके बाद परिजन ने इसकी शिकायत सदर अस्पताल के अधीक्षक से की है. इधर जनजागृति संगठन के कर्मी कामायानी स्वामी ने बताया कि सदर अस्पताल में बिचौलियों पर शिकंजा कसे जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके संगठन के द्वारा सदर अस्पताल के अधीक्षक से इस संबंध में कई बार शिकायत किया गया है. इधर अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज ने कहा कि उन लोगों को लिखित सूचना मिली है. जिसके आधार पर मो सुफियान नामक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया गया हैं.