अररिया : इलाज के बाद मरीज से मांगे चार हजार रुपये, थाने में दिया आवेदन

अररिया : सदर अस्पताल में इलाज के बाद कथित दलाल द्वारा चार हजार रुपये की मांग करने की बात सामने आयी है. मरीज के परिजन खुशी से जब बिचौलिये को 100 रुपये देने लगे तो आक्रोशित बिचौलिये ने उक्त नोट का मरीज के परिजन के सामने ही फाड़ दिया. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 8:22 AM

अररिया : सदर अस्पताल में इलाज के बाद कथित दलाल द्वारा चार हजार रुपये की मांग करने की बात सामने आयी है. मरीज के परिजन खुशी से जब बिचौलिये को 100 रुपये देने लगे तो आक्रोशित बिचौलिये ने उक्त नोट का मरीज के परिजन के सामने ही फाड़ दिया. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की है.

आवेदन में भगवानपुर जोकीहाट निवासी मो ऐय्युब की पत्नी संजीदा खातून ने कहा है कि शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये थे. चिकित्सक द्वारा देखने के बाद उनसे अस्पताल में उपस्थित सुफियान ने 1250 रुपये की दवाई खरीद कर मंगाया. बाद में अस्पताल में इलाज चलता रहा. उपचार के बाद सुफियान द्वारा चार हजार रुपये की मांग किया गया. इतने रुपये देने से असमर्थता जताते हुए मरीज के परिजन ने खुशी से कथित बिचौलियो को एक सौ रुपये देने लगे.

मरीज के परिजनों के द्वारा दिया गया 100 रुपये कथित बिचौलिये द्वारा फाड़ दिया गया. जिसके बाद परिजन ने इसकी शिकायत सदर अस्पताल के अधीक्षक से की है. इधर जनजागृति संगठन के कर्मी कामायानी स्वामी ने बताया कि सदर अस्पताल में बिचौलियों पर शिकंजा कसे जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके संगठन के द्वारा सदर अस्पताल के अधीक्षक से इस संबंध में कई बार शिकायत किया गया है. इधर अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज ने कहा कि उन लोगों को लिखित सूचना मिली है. जिसके आधार पर मो सुफियान नामक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया गया हैं.

अनावश्यक व्यक्ति के क्रियाकलाप पर रखी जायेगी नजर
शुक्रवार की शाम एक मरीज से चार हजार रुपये की मांग करने के बाद मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल के अधीक्षक से शिकायत की है. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रशासन काफी सख्ती बरतती दिखायी दे रही है. इसके लिए जिन्होंने मरीज से रुपये मांगे थे. उस पर पहले प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अस्पताल प्रबंधक ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
इसके अलावा मरीजों के साथ कोई अज्ञात व्यक्ति आर्थिक दोहन न करें. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने एक टीम गठित किया है. यह टीम सदर अस्पताल के आपातकाल समय में पहुंचे हर एक मरीज पर नजर बनाये रखेगी. इसके साथ ही अगर सदर अस्पताल में कोई अनावश्यक व्यक्ति दिखता है तो इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
सदर अस्पताल में लगे सुरक्षा कर्मी देंगे पुलिस को सूचना
सदर अस्पताल में अगर कोई भी अज्ञात व्यक्ति या अनावश्यक व्यक्ति दिखता है तो, सदर अस्पताल में लगे सुरक्षा कर्मी इसकी सूचना पुलिस को देगी. जिसके बाद जिस व्यक्ति पर उन्हें शक होगा उसे पूछताछ के बाद अगर अपना कारण नहीं बता पाता हैं तो उसे पुलिस को सौंप दिया जायेगा. ऐसा इसलिए किया जायेगा कि मरीजों से कोई भी व्यक्ति बाहर से दवा मंगाकर या रुपये ठग कर उनका आर्थिक दोहन नहीं करे.
सदर अस्पताल में मरीज को समुचित सेवा पहुंचाना हमारा परम धर्म है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते हैं. तो उसके द्वारा पैसा की मांग की जाती है. तो इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को तुरंत दें. जिससे उस पर कार्रवाई की जा सके.
नाजिश अहमद नियाज,अस्पताल प्रबंधक

Next Article

Exit mobile version