मौसम का मिजाज बदला

अररिया : मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान रविवार के अपराह्न से सच के करीब नजर आने लगा. हालांकि जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल पदाधिकारियों को सतर्कता मूलक कार्रवाई का निर्देश दे रखा है. सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश होने, ओलावृष्टि होने, तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गयी है. आसमान में उमड़ते घुमड़ते बादलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 1:32 AM

अररिया : मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान रविवार के अपराह्न से सच के करीब नजर आने लगा. हालांकि जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल पदाधिकारियों को सतर्कता मूलक कार्रवाई का निर्देश दे रखा है. सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश होने, ओलावृष्टि होने, तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गयी है.

आसमान में उमड़ते घुमड़ते बादलों को देख बे लोग कुछ ज्यादा परेशान हैं. जिनके घर शादी समारोह का आयोजन है दरवाजे पर बारातियों के स्वागत में लगाये गए सामियाना व अन्य तैयारियों में मसगूल परिजन आसमान को देखकर कहते कि हे भगवान रक्षा करना. इधर आसमान को देखकर जिला मुख्यालय आये लोग सवेरे ही अपने अपने घरों की ओर जाते नजर आ रहे थे. अमूमन देर शाम तक गुलजार रहनेवाले चौक-चौराहों पर लोगों की आवाजाही कम नजर रही थी.

Next Article

Exit mobile version