अररिया : वाहन की ठोकर से एक छात्र की मौत, दो घायल
अररिया : अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 पर हडियाबाडा के पास फारबिसगंज से परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को अज्ञात वाहन सवार ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज […]
अररिया : अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 पर हडियाबाडा के पास फारबिसगंज से परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को अज्ञात वाहन सवार ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार गैयारी निवासी मो अजमण व मोजमिल दोनों मैट्रिक परीक्षा देकर फारबिसगंज से अपने घर लौट रहे थे.
इस क्रम में हडियाबाड़ा के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से दुर्घटना के शिकार हो गये. इलाज के दौरान मो अजमत ने दम तोड़ दिया. वहीं मो मोजमिल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मो मोजमिल की सेहत में सुधार आने की बात कही.