अररिया : गैंगरेप मामले का खुलासा, सभी गिरफ्तार

अररिया : बीते गुरुवार की रात कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के डहुआबाड़ी गांव में दो बच्चों की मां को घर से खींचकर बाहर लाकर तीन वहशियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में घटना के दूसरे ही दिन एक आरोपी अनवारुल को गिरफ्तार कर लिया गया था. दो आरोपी फरार हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 6:11 AM
अररिया : बीते गुरुवार की रात कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के डहुआबाड़ी गांव में दो बच्चों की मां को घर से खींचकर बाहर लाकर तीन वहशियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में घटना के दूसरे ही दिन एक आरोपी अनवारुल को गिरफ्तार कर लिया गया था. दो आरोपी फरार हो गया थे. फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली गयी.
मंगलवार को महिला थाना में एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल तीनो आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है. मामले का पूर्णतया उद्भेदन हो गया. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में डहुआबाड़ी के ही मो मुर्तजा व मो पिंकू शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मामला दो समुदायों के होने से पुलिस प्रशासन सचेत थी. उन्होंने कहा कि गांव के दोनों समुदायों के लोगो ने पुलिस का सहयोग किया.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया. जिससे महज चार दिनों के भीतर सभी तीनो दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस सफलता में कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि मामले को स्पीडी ट्रॉयल में भेजा जाएगा. जिससे आरोपियों को जल्द व सख्त सजा मिल सके. मौके पर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी मौजूद थे. इधर बुधवार को एसपी धूरत सायली कुर्साकांटा पहुंची. जहां उन्होंने पीड़िता से मुलाकात कर उनसे पूछताछ किया.

Next Article

Exit mobile version