तीन घंटे तक जाम रहे एनएच-57 के कारण यात्रियों को हुई परेशानी
नरपतगंज : भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच 57 सड़क को जाम कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की ओर से एनएच 57 जाम रखने के कारण इस रास्ते चलने वाले यात्री परेशान रहे. हालांकि जाम की सूचना मिलते ही पदाधिकारी निशांत कुमार […]
नरपतगंज : भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच 57 सड़क को जाम कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की ओर से एनएच 57 जाम रखने के कारण इस रास्ते चलने वाले यात्री परेशान रहे. हालांकि जाम की सूचना मिलते ही पदाधिकारी निशांत कुमार ने पहुंचकर सभी को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति एवं भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की ओर से भारत बंद किया गया था. इस दौरान नरपतगंज में कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अरुण यादव, सचिव सुरेश पासवान की मौजूदगी में सुबह से ही एकजुट होकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, सचिव सुरेश पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी के धनेश्वर पासवान, हरीलाल पासवान ,मोहम्मद मन्ना, रमेश सिंह, विष्णुदेव यादव, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संजय यादव, अमित मेहता, मिथिलेश पासवान, जीवछ पासवान, मोहम्मद सफीद, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की विमला देवी, नफीसा खातून, रेणु देवी, मुन्नी देवी, ममता देवी, निभा देवी, सुशीला देवी, बिना देवी, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के वीरेंद्र पासवान, छोटी लाल ऋषिदेव के अलावा दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.