17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद को लेकर एनएच िकया जाम

अररिया : केंद्र सरकार की ओर से लगातार आरक्षण व्यवस्था से छेड़छाड़ व संविधान बदलने के प्रयास के विरोध में मंगलवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. वामसेफ ने इसके तहत 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने का विरोध किया. वामसेफ व दलित संगठन के सदस्यों ने सरकार के इस मनुवादी खड़यंत्र के विरोध […]

अररिया : केंद्र सरकार की ओर से लगातार आरक्षण व्यवस्था से छेड़छाड़ व संविधान बदलने के प्रयास के विरोध में मंगलवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. वामसेफ ने इसके तहत 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने का विरोध किया.

वामसेफ व दलित संगठन के सदस्यों ने सरकार के इस मनुवादी खड़यंत्र के विरोध में अन्य दलित संगठनों साथ मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया था, जिसे राजद ने पूर्ण समर्थन दिया. जाम स्थल पर राजद जिलाध्यक्ष कमरुज्जमा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-57 को महादेव चौक पर जाम कर विरोध जताया गया है. नगर थाना गश्ती दल पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया.
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर वामसेफ के महेंद्र पासवान, ताराचंद पासवान, सुशील रजक, राजद के मीर रज्जाक, दलित नेता अखिलेश्वर पासवान, युवा राजद नेता अविनाश आनंद, पप्पू पासवान, फैजान गनी, शाहबाज गुड्डू, श्यामानंद सिंह निषाद जिलाध्यक्ष वीआपी, अनिल मुखिया, परमानंद सिंह, शेखर झा, नीरज झा व नुनू झा उपस्थित थे.
पीएम का पुतला फूंका : भरगामा. रविदास दलित समाज एवं छात्र नौजवान संगठन के बैनर तले भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को पीएम का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एनएच पर वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा.
प्रदर्शनकारियों ने निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, पुराने बैक लॉक पर भर्ती करने, जनसंख्या के आधार पर भागीदारी सुनिश्चित करने, आदिवासी से जल, जंगल, जमीन छीनना बंद करने, 13 प्वाइंट रोस्टर वापस लेने एवं दलित पर अत्याचार बंद करने सहित अन्य मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी श्याम कुमार रमण ने बताया कि एनडीए नेतृत्व वाली मोदी सरकार दलित, आदिवासी, ओबीसी के संवैधानिक हक अधिकार चोट कर इन वर्गों के अस्तित्व को समाप्त करने पर तुली हुई है.
प्रदर्शन में अरविंद कुमार पासवान, वकिल पासवान, संत कुमार, श्याम कुमार रमण, दिलीप पासवान, विनय कुमार, विजय राम, संजय शर्मा, संतोष पासवान, अमरेन्द्र पासवान, दिलीप कुमार राम, प्रभाष सोरेन, मुकेश पासवान, राजेश पासवान, कुन्दन पासवान, संजय पासवान, प्रदीप पासवान व अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें