दुकान में सेंधमारी नकदी समेत हजारों की चोरी

अररिया : शहर में पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्ती के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. इसकी बानगी शहर में आयेदिन हो रही चोरी की घटनाएं दे रही हैं. मंगलवार रात एक बार फिर चोरों ने एक किराना दुकान में सेंधमारी कर नगदी समेत हजारों की चोरी कर ली. चोरी की घटना शहर के आजादनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 5:40 AM

अररिया : शहर में पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्ती के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. इसकी बानगी शहर में आयेदिन हो रही चोरी की घटनाएं दे रही हैं. मंगलवार रात एक बार फिर चोरों ने एक किराना दुकान में सेंधमारी कर नगदी समेत हजारों की चोरी कर ली.

चोरी की घटना शहर के आजादनगर वार्ड 19 में मो मनाब्बर की दुकान में हुई. चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर व दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस बाबत दुकानदार ने नगर थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि दीवार की ईंट खींचकर सेंधमारी कर चोरी की गयी है.
चोरों ने गल्ले में रखे दो-चार हजार नगदी व करीब 25 हजार रुपये के किराना सामान की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार मो मनाब्बर ने बताया कि रोज की तरह वह देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे.
सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान में सेंधमारी कर चोरी की जानकारी मिली. इसकी जानकारी तत्काल नगर थाना पुलिस को दी. नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जयजा लिया. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version