अधिसूचना के बाद सभी कर्मी चुनावी मोड में, बूथों पर दिखी चहल-पहल
अररिया : लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकारी व विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य कर्मी चुनावी मोड़ में आ गये हैं. . चुनाव संबंधी विभागीय निर्देश के आलोक में जहां निरंतर चुनाव प्रशिक्षण चल रहा है. वहीं होनी वाली चुनाव के लिए तय बूथों पर, जैसे पंचायत भवन, विद्यालय, […]
अररिया : लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकारी व विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य कर्मी चुनावी मोड़ में आ गये हैं. . चुनाव संबंधी विभागीय निर्देश के आलोक में जहां निरंतर चुनाव प्रशिक्षण चल रहा है.
वहीं होनी वाली चुनाव के लिए तय बूथों पर, जैसे पंचायत भवन, विद्यालय, सामुदायिक भवनों आदि की साफ-सफाई, रंग-रोगन, चापाकल व शौचालय की साफ-सफाई को समुचित तरीके से व्यवस्थित करने में लगे दिख रहे हैं. साथ ही बूथ परिसर को भी घेराबंदी करने में बूथ के शिक्षक सक्रियता से लगे हुए हैं.
इस क्रम में फारबिसगंज प्रखंड के रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत के मध्य विद्यालय शुभंकरपुर के प्रधानाध्यापक रामप्रताप वर्मा, अनिल कुमार वर्मा आदि व प्रावि सिमराहा कॉलोनी के एचएम रणविजय कुमार मंडल, विशिस सुनीता देवी, आदर्श मध्य विद्यालय बारा के प्रधानाध्यापक राजनंदन पोद्दार, प्रावि मटियारी के शिव विजय कुमार मंडल के अलावा प्रावि शंकरपुर औराही के एचएम सिंधुराज कुमार आदि विद्यालयों के अलावा प्रखंड के अनेकों शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय के बूथों को व्यवस्थित करने में लगे दिखे.