60 लीटर बीयर, एक कार जब्त, तीन गिरफ्तार
अररिया : रविवार की देर शाम अररिया आरएस ओपी पुलिस एक कार पर लदा 60 लीटर बीयर के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. शराब लदे कार को पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी मुताबिक अररिया आरएस पुलिस देर शाम टोल प्लाजा के पास एनएच 57 पर गश्ती पर थी. एनएच से गुजर […]
अररिया : रविवार की देर शाम अररिया आरएस ओपी पुलिस एक कार पर लदा 60 लीटर बीयर के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. शराब लदे कार को पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी मुताबिक अररिया आरएस पुलिस देर शाम टोल प्लाजा के पास एनएच 57 पर गश्ती पर थी.
एनएच से गुजर रहे एक बिना नंबर प्लेट वाले स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका. कार की जांच में पुलिस को पांच कार्टून में रखे 60 लीटर बीयर का केन बरामद हुआ. कार को जब्त करते हुए पुलिस ने कार पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त बीयर बंगाल के दालकोला में लोड किया गया था. इसे समस्तीपुर ले जाया जा रहा था.
गिरफ्तार में भगवतपुर निवासी पिंटू कुमार यादव पिता उपेंद्र यादव, चकलापुर निवासी मिट्ठू कुमार पिता कामेश्वर राय, अधरपुर निवासी राजीव कुमार पिता बैधनाथ साह शामिल हैं. सभी समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में कांड अंकित करते हुए सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस पुलिसिया कार्रवाई में आरएस ओपी अध्यक्षर एसके मिश्रा, एसआई चितरंजन सिंह सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.