लोस चुनाव : डीएम ने दी चुनाव को ले विस्तृत जानकारी, आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, जिले में निषेधाज्ञा लागू
अररिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा आम चुनाव को लेकर जारी प्रेस नोट के बाद दूसरे दिन सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की डीएम व एसपी ने जिले में होने वाले चुनाव के संबंध में मीडिया कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने कहा कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही जिले […]
अररिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा आम चुनाव को लेकर जारी प्रेस नोट के बाद दूसरे दिन सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की डीएम व एसपी ने जिले में होने वाले चुनाव के संबंध में मीडिया कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने कहा कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही जिले मे आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. साथ ही धारा 144 भी लगा दिया गया है.
आचार संहिता के प्रावधानों के पालन कि वे सभी से अपेक्षा करते हैं. उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई तय है. आत्मन हॉल में मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बैद्यनाथ यादव ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम के साथ साथ वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. दोनों ही उपकरण जिले में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं.
इसी क्रम में डीएम ने कहा कि पार्टी या संगठन के स्थायी कार्यालय छोड़ कर किसी अन्य स्थान पर झंडा बैनर लगाने व नारे लिखने के लिए पूर्व अनुमति जरूरी होगी.
वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल रात 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे के बीच नहीं किया जा सकेगा. कहा गया कि मतदान केंद्रों का सत्यापन चल रहा है. साथ ही बूथों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष फोकस दिया जा रहा है.
बीएलओ के साथ बैठकें हो चुकी हैं. स्वीप के तहत भी गतिविधियां आयोजित करने का खाका तैयार हो रहा है. वहीं इस अवसर पर मौजूद एसपी धूरत सायली ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने में मीडिया का सहयोग अपेक्षित है. राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का पूरी तरह पालन करें.
सी-विजिल एप का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एप पर शिकायत दर्ज होने की सूरत में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश है. लिहाजा आचार संहिता का उल्लंघन पर कार्रवाई होगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, एसडीपीओ केडी सिंह व एडीपीआरओ दिलीप सरकार आदि भी उपस्थित थे.
मतदाताओं की संख्या 18 लाख के पार
विधानसभा कुल सेवा मतदाता नि:शक्त
नरपतगंज 3,10,108 296 3322
रानीगंज 3,10,896 079 2308
फारबिसगंज 3,22,149 241 2501
अररिया 3,01,723 110 4107
जोकीहाट 2,79,029 038 3010
सिकटी 2,77,280 042 3100
कुल 18,01,185 806 18348