बाइक चोरी मामले का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
अररिया : नगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात छापा मारकर बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक नगर थाना पुलिस सोमवार की रात महलगांव थाना क्षेत्र के वारडेगा गांव में छापामारी कर बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मगनून पिता मो […]
अररिया : नगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात छापा मारकर बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक नगर थाना पुलिस सोमवार की रात महलगांव थाना क्षेत्र के वारडेगा गांव में छापामारी कर बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मगनून पिता मो मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया.
नगर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि बादक चोरी के मामले में नगर थाना कांड संख्या 119 /19 दर्ज किया गया था. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. चोरी की चार बाइक बरामद की गई थी. गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति ब्यान में इसका नाम आया था. यह फरार चल रहा था.
जिसे सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार, सहायक पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय सिंह, संजीव सिंह, प्रोमो मरांडी सहित पुलिस के जवान शामिल थे. मंगलवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.