प्रवेश पत्र प्राप्त करने को कॉलेज में उमड़ी भीड़

फारबिसगंज : बीए पार्ट वन के परीक्षा सत्र 2018 -21 के परीक्षा प्रवेश पत्र के वितरण के लिए यूं तो फ़ारबिसगंज कॉलेज में कॉलेज प्रशासन की ओर से अलग-अलग कुल 17 काउंटर बनाये गये थे. इसके बावजूद प्रवेश पत्र लेने के लिए छात्र छात्राओं के उमड़ी को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को स्थानीय थाना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 7:41 AM
फारबिसगंज : बीए पार्ट वन के परीक्षा सत्र 2018 -21 के परीक्षा प्रवेश पत्र के वितरण के लिए यूं तो फ़ारबिसगंज कॉलेज में कॉलेज प्रशासन की ओर से अलग-अलग कुल 17 काउंटर बनाये गये थे. इसके बावजूद प्रवेश पत्र लेने के लिए छात्र छात्राओं के उमड़ी को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को स्थानीय थाना की पुलिस का सहयोग लेना पड़ा.
17 काउंटर में 02 काउंटर छात्राओ के लिए बनाया गया था बावजूद इसके पुलिस अधिकारी महेश प्रसाद सहित पुलिस बलों व कॉलेज के प्राचार्य डॉ पवन कुमार मल्लिक,डॉ जेएल राय,डॉ अरविंद कुमार वर्मा, सुनील मिश्रा व कॉलेज के लगभग तीस एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य कॉलेज कर्मियों को भारी मशक्कत करना पड़ा. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज में बीए पार्ट वन मे तीनों संकाय मिला कर कुल 3200 छात्र छात्राएं है जो परीक्षा देंगे.
बताया कि फ़ारबिसगंज कॉलेज का यूनिट प्रथम का केंद्र अररिया कॉलेज अररिया व यूनिट द्वितीय का परीक्षा केंद्र वाईएनपी कॉलेज रानीगंज है. इधर परीक्षा प्रवेश पत्र को लेने के लिए छात्र छात्राओं की उमड़ी भीड़ के कारण फारबिसगंज कॉलेज में काफी गहमा गहमी देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version