Advertisement
अधिकारियों का प्रशिक्षण शनिवार से, बनी योजना
अररिया : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है. इसी क्रम में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की भी कार्य योजना बन चुकी है. मतदान कर्मियों व अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 मार्च से शुरू होगा. 23 मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण में नौ हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. जिला प्रशिक्षण कोषांग […]
अररिया : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है. इसी क्रम में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की भी कार्य योजना बन चुकी है. मतदान कर्मियों व अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 मार्च से शुरू होगा. 23 मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण में नौ हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे.
जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण अररिया आरएस स्थित सेंट्रल स्कूल के नये भवन में दोनों पालियों में होगा. बताया गया कि पहले दिन 16 मार्च को पीठासीन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
जबकि 17 मार्च को प्रथम, 18 को द्वितीय व 19 को तृतीय पोलिंग अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 10 से एक बजे तक होगा. जबकि दूसरी पाली में दो बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण चलेगा. बताया गया कि गश्ती दल दंडाधिकारियों को दो पालियों में 20 मार्च व माइक्रो आब्जर्वर को 23 मार्च को एक पाली में प्रशिक्षण दिया जायेगा. ये दोनों प्रशिक्षण स्थानीय टाउन हॉल में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement