ंन करें आयकर चोरी, ससमय जमा करें टैक्स
अररिया : स्थानीय तेरापंथ भवन में गुरुवार को आयोजित अग्रिम कर कार्यशाला के दौरान विभागीय अधिकारियों ने व्यापारियों व अन्य कर दाताओं से समय पर ईमानदारीपूर्वक आकर जमा करने का अनुरोध किया. अधिकारियों ने कहा कि अन्य स्थानों की तुलना में अररिया में आयकरदाताओं की संख्या कम है. कार्यशाला का आयोजन आकर विभाग द्वारा किया […]
अररिया : स्थानीय तेरापंथ भवन में गुरुवार को आयोजित अग्रिम कर कार्यशाला के दौरान विभागीय अधिकारियों ने व्यापारियों व अन्य कर दाताओं से समय पर ईमानदारीपूर्वक आकर जमा करने का अनुरोध किया. अधिकारियों ने कहा कि अन्य स्थानों की तुलना में अररिया में आयकरदाताओं की संख्या कम है. कार्यशाला का आयोजन आकर विभाग द्वारा किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार अग्रिम कर कार्यशाला सह जागरूकता अभियान की अध्यक्षता जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि सागरमल चिंडालिया ने की. इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकाररियों का बुके देकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम के दौरान जहां इंकम टैक्स सलाहकार अधिवक्ता डालमचंद संचेती ने उपस्थित व्यापारियों व अन्य लोगों को टैक्स के विभिन्न स्लैबों की जानकारी दी. वहीं आयकर अधिकारी सुबोध कुमार राय ने कहा कि वे लोगों से समय पर आयकर जमा करने का आग्रह करने पहली बार आये हैं.
बताया गया कि उन्होंने कहा कि जो लोग भी आयकर के दायरे में आते हैं उन्हें ईमानदारीपूर्वक टैक्स जमा करना चाहिए. क्योंकि टैक्स के पैसों से ही देश में कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन मुमकिन होता है.
उन्होंनेकहा कि बेहतर तो ये है कि लोग लोग टैक्स का अग्रिम भुगतान करें. किसी प्रकार की दिक्कत के लिए विभाग के अधिकारी हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहते हैं. आयकर दाता सीधे उनसे भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं विभागीय अधिकारी नीरज कुमार व सुमन सौरभ ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जो पहले से ही समय पर टैक्स जमा करते आ रहे हैं.
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौरड़िया ने किया. कार्यशाला में निर्मल बोथड़ा, नितेश बेगवानी, कपिलेश्वर झा, सचिन दुग्गड़, जुगराज छाजड़, रूपचंद बरड़िया, पवन बाहेती, शांति लाल बरड़िया, जकीउल होदा, मुख्तार आलम, मनोज भगत, राजू दुग्गड़, राजेश बेगवानी, सुरेंद्र हिरावत, सुनील बेगवानी, पियुष वाहेती, अंकित बेगवानी व कमल चौरड़िया आदि शामिल हुए.