मास्टर ट्रेनर ने अधिवक्ताओं को कानूनी गुर सिखाये
अररिया : रविवार को दूसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीब कुमार ने कहा कि धैयतार्पूवक पैनल अधिवक्तओं को पीडि़तो की बात सुनकर उनकी समस्याओ का समाधान के लिए हमेशा अग्रसर रहने की जरूरत है. दो दिवसीय पैनल अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में जिला विधिक […]
अररिया : रविवार को दूसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीब कुमार ने कहा कि धैयतार्पूवक पैनल अधिवक्तओं को पीडि़तो की बात सुनकर उनकी समस्याओ का समाधान के लिए हमेशा अग्रसर रहने की जरूरत है.
दो दिवसीय पैनल अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में प्रतिनियुक्त सभी 49 पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण पटना हाई कोर्ट से आये अधिवक्ता सह मास्टर ट्रेनर रविन्द्र नाथ तिवारी ने दिया. बीच-बीच में मास्टर ट्रेनरों व अधिवक्ताओं के बीच प्रश्नोत्तर का दौर चलता रहा, जिसमें सबों की रुचि देखी गयी.
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस द्वारा किसी व्यक्ति को गिरफ्तार के समय में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का अधिकार व कर्तव्य तथा पुलिस द्वारा थाना हाजत में रखें जाने समय दी जाने वाली सुविधा का विशेष रूप से उल्लेख किया गया.
वहीं यह भी बताया गया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को किसी भी तरह का मानसिक, शारिरिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता है. अगर पुलिस की शिकायत गिरफ्तार व्यक्ति पैनल अधिवक्ता से कर दें व पैनल अधिवक्ता लिखित रूप से सचिव को सौंप देते है तो कारवाई के जद में संबंधित पुलिस पदाधिकारी आ जायेगें तथा उनपर विभागीय कारवाई होने की आशंका बन जाती है.
प्रशिक्षण में उपस्थित अधिवक्ताओ में श्रीमति कुमारी बीणा झा, श्रीमति मीनी, रतन कुमार, गोपाल कुमार, मुकेश कुमार, मो. सलमान रागिब, जय नारायण ठाकुर, कृत्यानंद झा, नरेन्द्र कुमार, मो.रिजवान आलम, जयकुमार सिंह, मो. मंजर हसन, सोहन लाल ठाकुर, राजेश कुमार, तीर्थानंद ठाकुर, श्रीमति रीता कुमारी घोष, श्रीमति कुमारी कामिनी, प्रद्युम्न कुमार, आशीष कुमार धर, राजेश कुमार वर्मा, देवेन्द्र कुमार वर्मा, अनिल कुमार झा, वीरेन्द्र कुमार यादव, राम प्रकाश सिंह, प्रभात कुमार, श्रीमति कुमारी संगीता, श्रीमति मीना कुमारी, जयप्रकाश सिंह, अशोक कुमार पासवान, कमल नारायण झा, जयकुमार यादव, नीरज कुमार, अवधेश कुमार झा, विनीत प्रकाश, अशोक कुमार, राम नारायण मेहता, राजकुमार पासवान, गोपाल प्रसाद, सुरेश कुमार मेहता, पंकज कुमार वर्मा, मो. तनवीर अरशद, दुखमोचन यादव, मो. अकरम हुसैन, बोध नारायण झा, ओमप्रकाश नारायण सिन्हा, अभय कुमार, चन्द्रानंद चौधरी, सुनील कुमार व अधिवक्ता मो. सरफराज आलम ने भाग लिया. इस मौके पर डीएलएसए सहायक नीरज कुमार झा व शेखर कुमार, डीएलएसए कर्मी कमलेश कुमार सिंह के अलावा पीएलवी नीरज ठाकुर, बिमल किशोर झा व रमण कुमार मिश्रा आदि सक्रिय देखे गये.