अगलगी में एक परिवार के चार घर राख
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया बाजार में रविवार शाम अचानक हुई अगलगी की घटना में एक परिवार के चार घर जलकर राख हो गये. इस दौरान घर में रखे अनाज व वस्त्र सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया. हालांकि वीरपुर से पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने आग पर काबू […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया बाजार में रविवार शाम अचानक हुई अगलगी की घटना में एक परिवार के चार घर जलकर राख हो गये. इस दौरान घर में रखे अनाज व वस्त्र सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया. हालांकि वीरपुर से पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने आग पर काबू पाया और दर्जनों घरों को आग की भेंट चढ़ने बचाया. जानकारी के अनुसार बसमतिया मध्य विद्यालय के पीछे बालकृष्ण शर्मा के घर में रविवार शाम अचानक आग लग गयी.
इसमें अनाज व वस्त्र के साथ-साथ दुकान में रखे सामान व जेवरत आदि जलकर राख हो गये. मौके पर बीओपी बसमतिया एसएसबी कैंप के जवानों समेत ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. वहीं अभाविप के विभाग संयोजक श्री अमित कुमार गुप्ता ने घटना की जानकारी बसमतिया थानाध्यक्ष श्री सदानंद साह को दी.
सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने बीरपुर स्थित फायर सर्विस सेंटर से संपर्क कर जानकारी दी. अग्निशमन कर्मियों ने भी सूचना मिलते ही बसमतिया घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाया और दर्जनों घरों को आग की भेंट चढ़ने से बचाया.