23 मार्च तक पूरा हो जायेगा फोटो पहचान पत्र का वितरण

अररिया : अररिया लोकसभा क्षेत्र के नवपंजीकृत मतदाताओं को 23 मार्च तक ईपिक उपलब्ध करा दिया जायेगा. ईपिक यानी फोटो युक्त पहचान पत्र वितरण की जिम्मेदारी संबंधित बीएलओ को सौंपी गयी है. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि समाहरणालय स्थित कॉमन सर्विस सेंटर चालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 8:07 AM
अररिया : अररिया लोकसभा क्षेत्र के नवपंजीकृत मतदाताओं को 23 मार्च तक ईपिक उपलब्ध करा दिया जायेगा. ईपिक यानी फोटो युक्त पहचान पत्र वितरण की जिम्मेदारी संबंधित बीएलओ को सौंपी गयी है. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि समाहरणालय स्थित कॉमन सर्विस सेंटर चालू हो गया है. एक जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर नवपंजीकृत मतदाताओं का ईपिक बन रहा है.
19 मार्च तक निर्मित ईपिक संबंधित प्रखंडों में उपलब्ध कराया दिया जायेगा. जबकि 23 मार्च तक बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को उपलब्ध करा दिये जाने का निर्देश दिया गया है.
निर्धारित तिथि तक ईपिक प्राप्त करने से वंचित मतदाता समस्या के निदान क लिए संबंधित बीडीओ या बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 19 मार्च से सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में भी ईपिक निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. वैसे मतदाता जिनका नाम पूर्व से ही वोटर लिस्ट में दर्ज है, पर उनके पास फिलहाल ईपिक नहीं है, वे भी मात्र 30 रुपये शुल्क देकर अपना ईपिक बनवा सकते हैं.
वोट डालने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज : पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, बैंक व पोस्ट का फोटोयुक्त पासबुक, आरजीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्राल की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों को जारी सरकारी पहचान पत्र, सरकारी लोक उपक्रमों व पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र.

Next Article

Exit mobile version