स्कूल वैन व ट्रक में हुई टक्कर, चालक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया सड़क जाम
ताराबाड़ी : अररिया-जोकीहाट मुख्य मार्ग पर मंगलवार को मैनापुर चौक के समीप एक स्कूल वैन व ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या डब्ल्यूबी […]
ताराबाड़ी : अररिया-जोकीहाट मुख्य मार्ग पर मंगलवार को मैनापुर चौक के समीप एक स्कूल वैन व ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23, बी 7129 सड़क पर अचानक रुक गया.
इसी दौरान पीछे से आ रहा स्कूल वैन ट्रक में पीछे से टकरा गया. संयोगवश स्कूल वैन बच्चे को लाने जा रहा था. वैन में कोई बच्चा नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यदि स्कूल वैन में कोई बच्चा रहता तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर बैरगाछी ओपी अध्य्क्ष किंग कुंदन, अररिया सीओ अशोक कुमार सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया. इधर, घायल चालक सरवर को अररिया के निजी क्लिनक में भर्ती कराया गया, जहां उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि चालक की स्थिति काफी गंभीर बनी है.