परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला,मौत
फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के फारबिसगंज स्थित पटना बस स्टैंड के समीप बुधवार को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. छात्रा अररिया से बीए पार्ट वन की परीक्षा देकर लौट रही थी. मृत छात्रा की पहचान […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के फारबिसगंज स्थित पटना बस स्टैंड के समीप बुधवार को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. छात्रा अररिया से बीए पार्ट वन की परीक्षा देकर लौट रही थी. मृत छात्रा की पहचान स्थायी निवासी रामपुर बसगड़ा वार्ड 04 व निवर्तमान संग्राम टोला वार्ड संख्या 09 निवासी महेंद्र प्रसाद मेहता की की पुत्री मीनाक्षी कुमारी के रूप में हुई.
बताया जाता है कि उक्त छात्रा स्थानीय जीडीएसएएस महिला कॉलेज की बीए पार्ट वन की छात्रा थी, जिसका रोल नंबर 119070 था. वह बुधवार को परीक्षा केंद्र एएम डिग्री कॉलेज अररिया से परीक्षा दे कर बस से फारबिसगंज पहुंची.
जैसे ही उसकी बस एनएच के पटना बस स्टैंड के पास पहुंची तो उसके पिता सड़क के दूसरी तरफ उसे रिसीव करने खड़े थे. बेटी को बस से दूसरे लेन पर देख उसे इशारा भी किया, तभी मीनाक्षी सड़क पर कर इस पर अपने पिता के पास आ रही थी कि नरपतगंज की ओर से तेज गति से आ रहे एक अठारह चक्का लोड ट्रक आरजे 02 जीबी 2607 उक्त छात्रा को रौंदते हुए डिवाइडर को भी क्षतिग्रस्त कर आगे बढ़ गया. घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी.
आक्रोशित लोगों ने रखी ओवरब्रिज बनाने की मांग: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष शिवशरण साह, अनि बिमल कुमार मंडल, कौशल कुमार, भुटकुन राय, सअनि मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार नट सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले पकड़े गये ट्रक को सुरक्षित थाना भेजा और मामले की जांच में जुटते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गये. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए पुलिस को रोका और अपनी बातें रखी. आक्रोशितों का कहना था कि उक्त स्थान पर हमेशा दुर्घटना होती रहती है.
इसलिए आईटीआई के समक्ष कट को बंद कराया जाय और कम से कम एक ओवर ब्रिज या फुटओवर ब्रिज ही बनावाया जाये, ताकि ऐसी दुर्घटनाएं नहीं हो. स्थानीय गणमान्य लोगो में समाजसेवी दिलीप मेहता,अरुण मेहता,रमेश मेहता,पप्पू मेहता,शेखर मेहताक़,नप कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू सहित अन्य के सहयोग से लोगो को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा.
घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ ने पीड़ित परिवार को सौंपा 20 हजार का चेक
फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के फारबिसगंज स्थित पटना बस स्टैंड के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर मौत हो जाने की सूचना मिलते ही बीडीओ अमित आनंद,सीओ संजीव कुमार,बीएसएस संदीप कुमार सहित प्रखंड नाजिर सहित अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.
साथ ही घटना की जानकारी ली. इस क्रम में बीडीओ व सीओ ने मृतका की आश्रित मां राजमणि देवी के नाम मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का 20 हजार रुपये का एक चेक सौंपा. आईटीआई के समीप अवस्थित कट को बंद कराने की लोगों की मांगों को भी गंभीरतापूर्वक सुनी. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे.