जयंती पर याद किये गये माखन लाल चतुर्वेदी

फारबिसगंज : स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद् की ओर से शहर के शिक्षण संस्थान द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर महान साहित्यकार, कवि व पत्रकारिता के भीष्म पितामह माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता कर्नल अजित दत्त व संचालन विनोद कुमार तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 5:58 AM

फारबिसगंज : स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद् की ओर से शहर के शिक्षण संस्थान द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर महान साहित्यकार, कवि व पत्रकारिता के भीष्म पितामह माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.

इसकी अध्यक्षता कर्नल अजित दत्त व संचालन विनोद कुमार तिवारी ने की. सर्वप्रथम मौजूद साहित्यकारों, कवियों, शायरों व बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों ने चतुर्वेदी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
साथ ही उनकी जीवनी व लेखनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर प्रो परमेश्वरी प्रसाद साह ने कहा कि माखन लाल चतुर्वेदी का जन्म 1889 को बाबई ग्राम, होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई थी. उन्होंने स्वाध्याय से घर पर ही संस्कृत, बंगला, उर्दू, फारसी, अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं का अच्छा ज्ञान अर्जित कर लिया था.
जबकि बाल साहित्यकार हेमंत यादव शशि ने कहा कि चतुर्वेदी जी शिक्षक, साहित्यकार व पत्रकार थे. वे दो उपनामों से साहित्य जगत में जाने जाते थे, ‘भारतीय आत्मा’ तथा ‘साहित्य देवता’. स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी लेखनी के माध्यम से वे युवाओं में जोश भरते थे.वे एक सच्चे राष्ट्रभक्त पत्रकार थे उनकी पत्रकारिता की यात्रा को देखें तो पायेगे कि वे ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता के प्रतीक थे.
उन्होंने विपुल साहित्य की रचना की थी. ‘पुष्प की अभिलाषा’ उनकी महान कृति थी. वहीं साहित्यकार मांगन मिश्र मार्तण्ड ने कहा कि माखन लाल चतुर्वेदी जी को 1943 में ‘देव पुरस्कार’,जो उस समय का साहित्य का सबसे बड़ा पुरस्कार था, 1963 में भारत सरकार द्वारा ‘पदम् भूषण’ 1955 में साहित्य अकादमी का पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
मौके पर अन्य ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर मुख्य रूप से कृत्यानंद राय, शिव नारायण चौधरी, बलराम बनर्जी, हसमत सिद्यकी, सुनील साह, रविस रंजन, राम प्रसाद सिंह, सुनील दास, सच्चिदानंद सिंह, मनोज तिवारी, राज नारायण प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version