सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार दंपती की मौत, गांव में मचा कोहराम
फारबिसगंज : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दंपती की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. दंपती की मौत के बाद से ही उनके गांव में मातम पसरा है. किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला है. बता दें कि बीते 13 अप्रैल को फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के […]
फारबिसगंज : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दंपती की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. दंपती की मौत के बाद से ही उनके गांव में मातम पसरा है. किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला है.
बता दें कि बीते 13 अप्रैल को फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के रामपुर गांव के समीप रानीगंज की ओर तेज गति से जा रहे एक ट्रक की टक्कर से रानीगंज की ओर से फारबिसगंज जा रहे एक बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दंपती अरराहा वार्ड एक निवासी सरिता देवी पति मनिबोध पासवान व मनिबोध पासवान पिता धनी लाल पासवान को लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया था, जहां से दोनों की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था.