11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरबनी में पुआल में छिपाकर रखी 609 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

भरगामा : भरगामा पुलिस ने सिमरबनी से शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही सिमरबनी निवासी रंजन मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सिमरबनी में शराब की बड़ी खेप उतरने की सूचना मिली थी. थानेदार विकास कुमार आजाद के नेतृत्व में […]

भरगामा : भरगामा पुलिस ने सिमरबनी से शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही सिमरबनी निवासी रंजन मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सिमरबनी में शराब की बड़ी खेप उतरने की सूचना मिली थी. थानेदार विकास कुमार आजाद के नेतृत्व में टीम ने सिमरबनी गांव में रंजन मंडल के घर छापेमरी की. इस दौरान पुलिस ने उसके शौचालय से सटे पुआल के नीचे रखी 375 एम एल की 609 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की.

25 कार्टन में यह शराब रखी थी. बोतल पर रॉयल स्टैग का स्टीकर लगा है. साथ ही बोतल पर फॉर सेल ओनली हरियाणा लिखा है. मौके पर थानेदार विकास कुमार आजाद, सअनि मंजूर आलम व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
सात बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार
पलासी. पलासी थाने में प्रतिनियुक्त रिजर्व गृहरक्षक पुलिस बल ने मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान पलासी थाना चौक के समीप से सात बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत गृहरक्षक महावीर मंडल ने बरामद सिरप के साथ गिरफ्तार मो बाबर आलम गांव पलासी तथा हीरानंद करदार गांव मटियाटोल को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पलासी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में गृहरक्षक ने कहा है कि बीते मंगलवार को पैदल गश्ती के क्रम सूचना मिली कि पलासी थाना चौक प्रकाश मेडिकल के समीप दो लोग कफ सिरप की बिक्री करते हैं. जैसे ही थाना चौक प्रकाश मेडिकल के पास पहुंचे तो दोनों भागने लगे. इस दौरान सहयोगी पुलिस बल ने दोनों को पकड़ लिया.
पूछताछ में उसने अपना नाम मो बाबर आलम गांव पलासी टोला, दूसरे ने अपना नाम हीरानंद करदार गांव मटियाटोल मालद्वारा बताया. दोनों की तलाशी ली गयी तो सात बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बरामद कोडीनयुक्त सिरप के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया कारावास भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें