थ्रेसर से निकली चिनगारी से लगी आग चार एकड़ का कटा हुआ गेंहू व 15 बोरा तैयार गेहूं जल कर राख
फ़ारबिसगंज : प्रखंड के ढोलबज्ज़ा पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी किसान विजय नारायण ठाकुर उर्फ लनटून ठाकुर के दरवाजे पर तैयार कर रखें लागभग 15 बोरा गेंहू सहित चार एकड़ से काट कर तैयार करने के लिए दरवाजे पर ला कर रखें गये गेंहू में गुरुवार को आग लग जाने से तैयार किया हुआ […]
फ़ारबिसगंज : प्रखंड के ढोलबज्ज़ा पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी किसान विजय नारायण ठाकुर उर्फ लनटून ठाकुर के दरवाजे पर तैयार कर रखें लागभग 15 बोरा गेंहू सहित चार एकड़ से काट कर तैयार करने के लिए दरवाजे पर ला कर रखें गये गेंहू में गुरुवार को आग लग जाने से तैयार किया हुआ व तैयार करने के लिए रखा गया गेंहू जल कर राख हो गया.बताया जाता है कि दरवाजे के समीप गेंहू तैयार किया जा रहा था इसी क्रम में थ्रेसर से निकली चिंगारी से आग लगने की बातें कही जा रही है.
खेत से काट कर रखा गया गेंहू सहित बोर में तैयार कर रखा गया गेंहू में आग इतना जबरदस्त तरीके से लगा कु आग के साथ धुआं चारो तरफ गूंजने लगा आग लगते देख स्थानीय लोगो मे भवेश कुमार दिलखुश, पिंकू ठाकुर,सुमन ठाकुर,दीपक साह,मिट्ठू झा,कुंजदीप पांडेय,भगवान ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के बाद वे प्रखंड कार्यालय से आये दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.