राजगंज गांव में आजादी के बाद से अब तक नहीं बनी सड़क, आक्रोशित लोग करेंगे वोट बहिष्कार
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत अंतर्गत राजगंज गांव के वार्ड संख्या 10 में एक सड़क ऐसा है कि जो 500 आवादी को जोड़ने वाला एकमात्र सड़क है जिस सड़क में आजादी के बाद से अब तक सड़क निर्माण नहीं होने का बात सामने आई है हालांकि एक बार लोकसभा चुनाव से पूर्व […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत अंतर्गत राजगंज गांव के वार्ड संख्या 10 में एक सड़क ऐसा है कि जो 500 आवादी को जोड़ने वाला एकमात्र सड़क है जिस सड़क में आजादी के बाद से अब तक सड़क निर्माण नहीं होने का बात सामने आई है हालांकि एक बार लोकसभा चुनाव से पूर्व स्थानीय लोगों का आक्रोष चरम पर है जिसको लेकर सभी लोकसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय ले रहे हैं
यही वजह है कि गुरुवार को एकजुट होकर दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया एवं आक्रोश प्रकट करते हुए लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया स्थानीय ग्रामीण की माने तो आजादी के बाद से अब तक सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान है इतना ही नहीं अभी भी सड़क किचर एवं पानी से पटा हुआ है लोगों को साइकिल बाइक तो दूर पैदल चलना मुश्किल का सामना करना पड़ा रहा है
आक्रोश प्रकट करने वाले ग्रामीणों में मोहम्मद नजीर, मोहम्मद अंसारुउल, मोहम्मद इरशाद , मेराजूल ,इमामुल ,अनवारूल ,तय्यब ,मोहम्मद नईम, अमीरान ,उस्मान ,मोहम्मद दिलशाद ,मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हुसैन आदि ने बताया कि इस गांव में 500 आवादी का सड़क है जो जेसीबी नहर से पश्चिम बस्ती जाने वाला एकमात्र सरक जो बरसात के मौसम तो दूर अभी भी सड़क पर कीचड़ के अलावा गड्ढा एवं पानी भरा हुआ है जिसमें स्थानीय एवं राहगीरों को जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस सड़क का निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिया गया .
भयमुक्त माहौल में मतदान को ले निकाला फ्लैग मार्च
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से भरगामा पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला. थाना प्रभारी विकास कुमार आजाद के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्र के अलावे कई गावों में फ्लैग मार्च निकाला गया.
इस दौरान पुलिस बल ने क्षेत्र के सीमावर्ती सुपौल और मधेपुरा से सटे गावों के अलावा रघुनाथपुर उत्तर, भरगामा, रधुनाथपुर दक्षिण, सिरसिया कला, सिरसिया हनुमानगंज, जयनगर, महथावा, कुशमोल पट्टी प्रणपत, सिमरबन्नी, शंकरपुर व गजबी गांव में फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त वातावरण में मतदान की अपील की.