अंतिम प्रचार के साथ चुनावी शोर बंद, मतदान कल
अररिया/ सिमराहा : मंगलवार को होने वाले चुनाव के प्रचार का शौर रविवार की संध्या को थम गया. चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण काफी गहमा गहमी भरा रहा. अब राजनैतिक पार्टियों के बड़े पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण कार्यकर्ता भी तैयारी के साथ जोर शोर से गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं […]
अररिया/ सिमराहा : मंगलवार को होने वाले चुनाव के प्रचार का शौर रविवार की संध्या को थम गया. चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण काफी गहमा गहमी भरा रहा. अब राजनैतिक पार्टियों के बड़े पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण कार्यकर्ता भी तैयारी के साथ जोर शोर से गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने मे लग गये है.
सिमराहा थाना क्षेत्र अररिया जिला के मैला आंचल, मारे गए गुल्फाम, परती परिकथा, पंचलाईट जैसी रचनाओं के विख्यात कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की गृह जिला के तौर पर मशहूर है.
यहां के बुजुर्गों की क्या बात करें, इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के बच्चे भी राजनीति और चुनाव जैसे विषयों पर परिपक्व नजर आते हैं. बहरहाल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन के साथ अब कार्यकर्ताओं, नेताओं व प्रत्याशियों का रुख गांव की तरफ हो गया है. सभी घर-घर जाकर वोटरों को रिझाने बुझाने में जुट गये है.