ऑटो पलटा, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल
अररिया : अररिया- कुर्साकाटा मार्ग पर ताराबाड़ी के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार […]
अररिया : अररिया- कुर्साकाटा मार्ग पर ताराबाड़ी के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. मिली जानकारी अनुसार अररिया कुर्साकांटा मार्ग पर ताराबाड़ी गांव के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. इससे ऑटो पर सवार कुर्साकाटा निवासी अभिषेक कुमार, दयानंद पासवान, दीक्षा कुमारी, पुष्पा देवी, शिवानी कुमारी व चालक मो अरवाज घायल हो गया.
चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद पुष्पा देवी समेत दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. बताया जाता है कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर एक शादी घर से अपने घर कुर्साकांटा लौट रहा थे. इसी दौरान ताराबाड़ी के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गये.