बाहर हो रही थी बारिश, तो बूथ के अंदर बरस रहे थे वोट
मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया : अररिया लोकसभा में रिमझिम बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ. बारिश के कारण मतदाताओं को थोड़ी परेशानी जरूर हुई. लेकिन उनका उत्साह फीका नहीं हुआ. नतीजा शाम 06 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह कुछेक जगहों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा था. हालांकि […]
मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया : अररिया लोकसभा में रिमझिम बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ. बारिश के कारण मतदाताओं को थोड़ी परेशानी जरूर हुई. लेकिन उनका उत्साह फीका नहीं हुआ. नतीजा शाम 06 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह कुछेक जगहों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा था. हालांकि मतदान के बाद कुछ ऐसी भी घटनाएं हुई जिसने लोगों को झकझोर दिया.
वोट गिरा कर लौट रहे वज्रपात से फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के पीपरा कामत टोला वार्ड संख्या 10 निवासी धुव्र मंडल पिता गणेश लाल मंडल की मौत हो गयी. वहीं मतदान केंद्र संख्या 51 मध्य विद्यालय पिपरा से मतदान कर वापस लौटने के क्रम में बैजनाथ मंडल पिता स्वर्गीय दुखी मंडल गभीर रूप से घायल हो गये.
उनका फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. सिकटी विधानसभा के यूएमएस मेघा बूथ संख्या 14 के पीठासीन पदाधिकारी जाबिर एक्का को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएचसी कुर्साकांटा में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
हालांकि वहां दूसरे पीठासीन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी. इधर सिकटी विधानसभा के मध्य विद्यालय डेरुवा सोहदी में केंद्र संख्या 204, 205 में बारिश की से बचने के लिए महिलाओं के एक जगह भीड़ हो जाने के कारण सुरक्षा बलों द्वारा लाठी चार्ज किया गया. जिसमें कुछ महिलाओं को चोट लगी.
जिसके बाद इन्होंने मतदान का बहिस्कार किया. कार्रवाई के आश्वासन के बाद वे माने. जोकीहाट विधानसभा के बूथ संख्या 213, 214 उदाहाट में पुलिस कर्मी द्वारा मासूम नामक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया. जिसके बाद तनाव व्याप्त हुआ. हालांकि बुद्धिजीवियों के पहल पर मामला शांत हुआ. वहीं फारबिसगंज के बूथ संख्या 118, जोकीहाट के बूथ संख्या 198, 212, सिकटी विधानसभा के बूथ संख्या 222 आदि स्थानों पर इवीएम में खराबी के कारण विलंब से शुरू हुआ.
हालांकि कुछ स्थानों पर मतदाता पर्ची नहीं वितरित किये जाने को लेकर भी आक्रोश देखा गया. इस दौरान सामान्य चुनाव प्रेक्षक सज्जन सिंह आर चवन, पुलिस पर्वेक्षक अमीत कुमार, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम बैधनाथ यादव, एसपी धूरत शायली सावंल राम, एसडीओ रोजी कुमारी, अपर समाहर्ता सह वाहन कोषांग प्रभारी शंभू प्रसाद, एसडीपीओ केडी सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ रवि प्रकाश, डीएसपी मनोज कुमार आदि पदाधिकारी विभिन्न बूथों का भ्रमण करते रहे.
कंट्रोल रूम में सूचनाएं आती रहीं. उन पर अमल करने को लेकर फौरी तौर पर कार्यवाही होती रही. लोकसभा के प्रमुख प्रत्याशी भी मतदान के बाद बूथों पर घूम-घूम कर या फिर मोबाइल से कार्यकर्ताओं का हाल जानते रहे.
झलकियां
सुबह में मॉकपोल ठीक रहा, कहीं से गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली.
जोगबनी नगर पंचायत बूथ संख्या 06 में रौशनी की समस्या से मतदान धीमी गति से चला, घंटों मतदाता खड़े रहे लाइन में.
भरगामा के हरिपुर बूथ पर सुबह नौ बजे इवीएम में खराबी आ जाने की वजह से वोटिंग कुछ देर रुकी रही.
दिलीप कुमार सिंह, कुर्साकांटा यूएमएस मेघा बूथ नंबर 14 के पीठासीन पदाधिकारी जाबिर एक्का को एकाएक दिल का दौरा पड़ने के बाद पीएचसी कुर्साकांटा में भर्ती कराया गया.
सिकटी के मवि डेरुवा सोहदी में केंद्र सं 204,205 में बारिश की हल्की फुहार से महिलाएं एक जगह जमा हो गयीं, इसपर सुरक्षा बलों ने लाठी चार्ज किया. इसमें कुछ महिलाओं को चोट लगी. इससे आक्रोशित लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. बाद में समझाने-बुझाने पर लोग माने.
फारबिसगंज नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 बंगाली टोला निवासी एक परिवार के सभी सदस्य एक साथ मतदान किये. इनके घर महज दो दिन पूर्व एक व्यक्ति की मौत हुई थी. पिता की मौत के तीन दिन के बाद ही लोकतंत्र के महापर्व में अशोक पॉल, दिलीप पॉल, उत्तम पॉल उतरी पहन मतदान किये.