profilePicture

छिटपुट घटनाओं के बीच जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान, पड़े 62 प्रतिशत वोट : डीएम

अररिया : मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस को संबोधित करते पूरे कहा कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 62 प्रतिशत वोट डाले गये. मतदान से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि छिटपूट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया. नरपतगंज के महेशपट्टी के बूथ संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 7:26 AM
an image
अररिया : मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस को संबोधित करते पूरे कहा कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 62 प्रतिशत वोट डाले गये. मतदान से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि छिटपूट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया.
नरपतगंज के महेशपट्टी के बूथ संख्या 13 में असामाजिक तत्वों द्वारा वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया. एसपी के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया लिया गया. इस दौरान कुछ घंटों तक मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई. बूथ संख्या 12 व 13 जो एक ही भवन में स्थित हैं. दोनों बूथ पर कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहने के बाद पुन: मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी गयी.
डीएम ने कहा कि घटना का वीडियो फूटेज पुलिस को उपलब्ध हो चुका है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस मामले के तहकीकात में जूट गयी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जोकीहाट विधानसभा के पलासी प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 79 व 80 पर वोट बहिष्कार की खबर का खंडन करते हुए डीएम ने कहा कि वोटर अपने किसी मांग को लेकर विरोध कर रहे थे.
उन्हें समझाने का हर संभव प्रयास किया गया. लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सीएपीएफ, बीएमपी सहित सुरक्षा में लगाये गये पुलिस जवानों की भूमिका सराहनीय रही. इसके अलावे मतदान कर्मियों ने जिम्मेदारी पूर्वक अपना दायित्वों का निर्वहन किया.
डीएम ने कहा कि मतदान के शुरूआती घंटों में लगभग 13-14 बूथों से ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली. सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारियों की मदद से तत्काल ईवीएम को ठीक कराया लिया गया. इसके अलावा लगभग 20 जगहों पर वीवीपैट में खराबी की सूचना मिली. जिसका तत्काल समाधान कर मतदान को जारी किया गया.

Next Article

Exit mobile version