अररिया लोकसभा में रिमझिम बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ. बारिश के कारण मतदाताओं को थोड़ी परेशानी हो जा रही थी, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ. सुबह कुछेक जगहों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ.
इधर वोट गिरा कर लोट रहे फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के पीपरा कामत टोला वार्ड संख्या 10 निवासी धुर्व मंडल पिता गणेश लाल मंडल की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गयी. मतदान केंद्र संख्या 51 मध्य विद्यालय पिपरा से मतदान कर वापस लौटने के क्रम में बैजनाथ मंडल पिता स्वर्गीय दुखी मंडल गभीर रूप से घायल हो गये. सिकटी विधानसभा के यूएमएस मेघा बूथ संख्या 14 के पीठासीन पदाधिकारी जाबिर एक्का को दिल का दौरा पड़ा. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया. इधर सिकटी विधानसभा के मध्य विद्यालय डेरुवा सोहदी में केंद्र संख्या 204, 205 में बारिश की से बचने के लिए महिलाओं के एक जगह भीड़ हो जाने के कारण सुरक्षा बलों द्वारा लाठी चार्ज किया गया.
इसमें कुछ महिलाओं को चोटें लगीं. इससे लोग मतदान का वहिष्कार करने लगे. जोकीहाट विधानसभा के बूथ संख्या 213, 214 उदाहाट में पुलिस कर्मी द्वारा मासूम नामक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया. इसके बाद तनाव हो गया. हालांकि बुद्धिजीवियों की पहल पर मामला शांत हुआ. फारबिसगंज के बूथ संख्या 118, जोकीहाट के बूथ संख्या 198, 212, सिकटी विधानसभा के बूथ संख्या 222 आदि स्थानों पर इवीएम में खराबी के कारण विलंब से शुरू हुआ. हालांकि कुछ स्थानों पर मतदाता पर्ची नहीं वितरित किये जाने को लेकर भी आक्रोश देखा गया.