अश्लील वीडियो वायरल मामले में एक नामजद, दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

अररिया : बिहार के अररिया में कुर्साकांटा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शंकरपुर के कपरफोड़ा वार्ड आठ में बीते 25 अप्रैल को घास काटने गयी नाबालिग से हथियार के बल पर मक्के के खेत में दुष्कर्म मामले में पिता ने एक आरोपी को नामजद, जबकि दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 9:59 PM

अररिया : बिहार के अररिया में कुर्साकांटा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शंकरपुर के कपरफोड़ा वार्ड आठ में बीते 25 अप्रैल को घास काटने गयी नाबालिग से हथियार के बल पर मक्के के खेत में दुष्कर्म मामले में पिता ने एक आरोपी को नामजद, जबकि दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी खेत में घास काटने गयी थी. इसी दौरान उनकी नाबालिग पुत्री से हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म किया गया और उसका वीडियो व फोटो बनाकर उसे धमकी दी कि अगर इस घटना का जिक्र किसी से किया तो इसे वायरल कर दिया जायेगा. नामजद आरोपित मो इमरान पिता मो परवेज कपरफोड़ा वार्ड 08 का रहने वाला है. आखिरकार आरोपी युवक ने वीडियो व फोटो वायरल कर दिया.

इसकी जानकारी जब पीड़िता के परिजनों व स्थानीय लोगों को हुई तो नाबालिग के पिता इस मामले को लेकर आरोपी युवक के घर गये. वहां आरोपी के पिता मो परवेज व मो कातिब, माता ग्राम पंचायत शंकरपुर के उप मुखिया सह वार्ड 08 के वार्ड सदस्य इसरत खातून ने घटना का विरोध भी नहीं किया, बल्कि उन लोगों ने कहा कि यह अनजाने में हुआ है. दर्ज प्राथमिकी को लेकर थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी लाख प्रयास कर ले हर हाल में शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version