आरएस में जगह-जगह पुलिस है तैनात

अररिया : रविवार को एक शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर घटना स्थल के आस-पास निषेधाज्ञा लगा दिया है. दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है. लगातार गश्ती भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 6:47 AM

अररिया : रविवार को एक शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर घटना स्थल के आस-पास निषेधाज्ञा लगा दिया है.

दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है. लगातार गश्ती भी की जा रही है. सोमवार को अररिया आरएस में सामान्य स्थिति थी. एहतियातन महात्मा गांधी उच्च विद्यालय को बंद कर दिया गया था.
इस वजह से स्कूल में वीरानगी छायी हुई थी. हां उच्च विद्यालय के उत्तरी गेट के पास दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवान तैनात थे. जबकि स्कूल से दक्षिण सड़क किनारे दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवान तैनात दिखे. उनकी नजरें चौकन्ना थी. कब्रगाह के पास भी पुलिस बल तैनात था. सामान्य दिनों की तरह बाजार में लोगों की आवाजाही चल रही थी. सारी दुकान खुली हुई थी. कहीं से भी नहीं लग रहा था कि कल इसी जगह एक शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था.
सोमवार को इसका एहसास न तो अररिया आरएस बाजार में दिखा और ना ही राजोखर में. जिस राजोखर की कब्रगाह में शव को दफनाया गया था. हालांकि कुछ लोग आपस में चर्चा जरूर कर रहे थे कि जो कुछ हुआ बहुत दुखद है. मृतक के घर मोमिन टोला वार्ड तीन के आसपास, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर के समीप भी पुलिस की चहलकदमी थी.
लोगों ने बताया कि रविवार की रात सभी मंदिरों के आसपास पुलिस गश्ती किया गया. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त आदेश भी निकाला है. इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रसासन ने एक जांच टीम गठित किया है.
जांच टीम के रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बेहद चौकसी बरत रही है. लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह भी उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक आरएस में पुलिस बल तैनात रहेगा. बेजा हरकत कर विधि व्यवस्था में खलल डालने बाला चाहे जो कोई भी होंगे, उसके विरुद्ध कानून अपना काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version