-3- प्रतिनिधि, बथनाहा
बथनाहा पुलिस ने रविवार रात्रि को गश्ती के दौरान बथनाहा मंडल चौक से एक कार से 1293 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त किया है. कार मंडल चौक बथनाहा एनएच पर शाम 05 बजे के लगभग खड़ी थी. सूचना पर बथनाहा थाना के पुअनि मनोज कुमार सिंह ने कार के ड्राइवर की तलाश की लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी ड्राइवर उन्हें मिला नहीं. इसके बाद उन्होंने कार की तलाशी ली. जिसमें 1293 कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कार व कफ सिरप को जब्त कर थाना ले आई. वहीं बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद कार्रवाई की जायेगी.——–
आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के मालद्वार निवासी पूजा कुमारी ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए गांव के 10 लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अशोक साह, लोभी साह, रीमा देवी, विभा कुमारी, नेहा कुमारी, सुभाष साह, अजय कुमार, अनिकेत साह, त्रिथनांद साह, रंजो देवी शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
——मारपीट में तीन लोग जख्मी
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गया. घायलों में गच्छमियापुर गांव के प्रकाश साह, धपहड़ गांव के नसर व पड़रिया गांव के आफरीन शामिल हैं. वहीं जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है