कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर अनियंत्रित टेंपो पलटा, तीन घायल

कुर्साकांटा : कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर सोमवार को मरातीपुर पेट्रोल पंप के निकट एक टेंपो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया. घटना में टेंपो में बैठी एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायलों को राहगीरों ने कुर्साकांटा पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी में तैनात डॉक्टर राजेश रौशन ने प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 7:55 AM

कुर्साकांटा : कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर सोमवार को मरातीपुर पेट्रोल पंप के निकट एक टेंपो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया. घटना में टेंपो में बैठी एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायलों को राहगीरों ने कुर्साकांटा पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी में तैनात डॉक्टर राजेश रौशन ने प्राथमिक उपचार के बाद मो इश्लाम शीशाबाड़ी व कमलदाहा निवासी अहमति पति मो इदरीश की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया.

वहीं खेसरैल निवासी मो मजबूल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त टेंपो बीआर 11 पीए 0884 समेत चालक सिकटी थाना क्षेत्र के बोकनतरी कव्वाली टोला वार्ड 06 निवासी अरुण कुमार मंडल पिता जयप्रकाश मंडल को कुर्साकांटा पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version