19 में से 7 ऊंटों ने तोड़ा दम

अररिया : हड़ियाबाड़ा टॉल प्लाजा के पास बीते 28 फरवरी को जब्त किये गये तस्करी के 19 ऊंटों रख-रखाव के वाजिब इंतजाम के अभाव व सुरक्षित उन्हें राजस्थान भेजे जाने के इंतजाम को लेकर उदासीन प्रशासनिक रवैया की चपेट में आकर एक-एक कर दम तोड़ रहे हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 5:20 AM

अररिया : हड़ियाबाड़ा टॉल प्लाजा के पास बीते 28 फरवरी को जब्त किये गये तस्करी के 19 ऊंटों रख-रखाव के वाजिब इंतजाम के अभाव व सुरक्षित उन्हें राजस्थान भेजे जाने के इंतजाम को लेकर उदासीन प्रशासनिक रवैया की चपेट में आकर एक-एक कर दम तोड़ रहे हैं.

मालूम हो कि इन ऊंटों को जन चेतना अभियान और आंदोलन नामक सामाजिक संस्था के गुप्त सूचना पर आरएस ओपी पुलिस द्वारा जब्त किया गया था. इस क्रम में पुलिस ने ऊंट लदे ट्रक आरजेजी जीजे 3605 को भी जब्त करते हुए हरियाणा के नौहुं निवासी कुतुबुद्दीन व यूपी के बागपत निवासी नदीम को गिरफ्तार किया गया था.
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत चौधरी विगन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि तस्करी के ऊंट जब्त होने के बाद अररिया में ऊंटों के रखरखाव के माकूल इंतजाम के अभाव में कटिहार सोनेली स्थिति गौशाला में संस्था की देखरेख में ऊंटों को रखा गया. संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष की मानें तो ट्रक पे से उतारने के दौरान कुल 19 ऊंटों में से एक ऊंट मृत पाया गया. इसके बाद खराब सेहत के कारण दो ऊंटों ने उसी दिन शाम में दम तोड़ दिया.
इस तरह प्राकृतिक वातावरण नहीं मिल पाने के कारण अब तक 19 में से 7 ऊंटों ने दम तोड़ दिया. सुजीत चौधरी ने कहा कि मामले को लेकर व्यवहार न्यायालय अररिया में प्रे करने पर कोर्ट ने जिला प्रशासन को ऊंटों के रखरखाव और इन्हें सुरक्षित तरीके से राजस्थान भेजने की जिम्मेदारी सौंपी. लेकिन अब तक प्रशासन से इस मामले में कोई मदद नहीं मिलने की बात उन्होंने कही. इस कारण एक-एक कर ऊंटों के मरने की घटना पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से शेष बचे ऊंटों को सुरक्षित राजस्थान भेजे जाने के माकूल इंतजाम की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version