अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर डीएम को सौंपा आवेदन
अररिया : सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मो अजहरूल हक ने जोकीहाट प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल व बिहार शताब्दी ई किसान भवन में व्याप्त कुव्यवस्था में सुधार करवाने के लिए डीएम बैद्यनाथ यादव को आवेदन देकर सुधार करवाने की मांग किया है. डीएम को दिये गये आवेदन में संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि जोकीहाट […]
अररिया : सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मो अजहरूल हक ने जोकीहाट प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल व बिहार शताब्दी ई किसान भवन में व्याप्त कुव्यवस्था में सुधार करवाने के लिए डीएम बैद्यनाथ यादव को आवेदन देकर सुधार करवाने की मांग किया है. डीएम को दिये गये आवेदन में संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि जोकीहाट रेफरल अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
प्रसव कक्ष में इस भीषण गर्मी में भी पंखा खराब है. विद्युत ट्यूब लाइट भी खराब है. अस्पताल प्रबंधक इस संबंध में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं. वहीं प्रखंड के बिहार शताब्दी ई किसान भवन में भी विगत कई माह से शौचालय गंदा पड़ा है. पीने के पानी के लिए एक चापाकल का भी व्यवस्था तक नहीं है. अध्यक्ष श्री हक ने जोकीहाट के रेफरल अस्पताल व ई किसान भवन की स्थिति में सुधार करवाने की मांग की है.