कलेक्ट्रेट में तपती धूप में सफाई के लिए लगाये थे मजदूर
अररिया : जिले में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने 18 जून से किसी भी प्रकार की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक, सभा या कार्यक्रम समेत मजदूरों से मजदूरी तक नहीं कराने का आदेश दिया था. लेकिन डीएम के आदेश के पहले ही दिन एक तो रानीगंज में गैर आवासीय प्रशिक्षण में शामिल […]
अररिया : जिले में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने 18 जून से किसी भी प्रकार की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक, सभा या कार्यक्रम समेत मजदूरों से मजदूरी तक नहीं कराने का आदेश दिया था.
लेकिन डीएम के आदेश के पहले ही दिन एक तो रानीगंज में गैर आवासीय प्रशिक्षण में शामिल टोला सेवक की मौत हो गयी. जबकि समाहरणालय परिसर में ही कड़ी धूप के बीच मजदूर काम करते देखे गये. एक तरफ तो आम जनों के हित में जिलाधिकारी ने दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक खुली धूप में किसी तरह के कार्य करने पर पाबंदी लगायी थी. जबकि उनकी नाक के नीचे ही तपती धूप में मजदूरों से सफाई का कार्य कराया जा रहा था.