डीआइजी ने सभी थानाें के कांडों की ली जानकारी, दिये निर्देश

अररिया : पुर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को अररिया अनुमंडल के सभी थाना के गंभीर कांडों की गहन समीक्षा किया. थानावार चिन्हित कांडों यथा डकैती, लूट, हत्या से संबंधित कांडों की समीक्षा किया. इस दौरान उन कांडों में अब तक क्या एक्शन हुआ है. अगर कमी है तो क्यों है. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 8:16 AM

अररिया : पुर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को अररिया अनुमंडल के सभी थाना के गंभीर कांडों की गहन समीक्षा किया. थानावार चिन्हित कांडों यथा डकैती, लूट, हत्या से संबंधित कांडों की समीक्षा किया. इस दौरान उन कांडों में अब तक क्या एक्शन हुआ है. अगर कमी है तो क्यों है. इसकी जानकारी लेते हुये जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. एसडीपीओ से मिली जानकारी के मुताबिक वांछितों की गिरफ्तारी से लेकर कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी, किस वजह से कांड पेंडिंग हैं, कितने वारेंट लंबित हैं. इन तमाम बिंदुओं कि समीक्षा की गई.

इस दौरान पदाधिकारियों को समया अवधि के साथ टारगेट पूरा करने का लक्ष्य दिया गया. एसडीपीओ केड़ी सिंह को मोनेटरिंग करने की जरूत पड़ने पर अनुसंधानकर्ता को बदलने का निर्देश दिया गया. अपराध नियंत्रण सहित अन्य मामलों को लेकर जरूरी निर्देश दिये. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस सर्किल अररिया के इंस्पेक्टर को भी जरूरी निर्देश दिये गए. लगभग सात घंटे से अधिक समय तक समीक्षा बैठक चलता रहा. इस दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version