351 हज यात्रियों को लगाया जाना है टीका
अररिया : इस साल जिले से हज के लिए सउदी अरब के मक्का व मदीना जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम बुधवार से सदर अस्पताल में शुरू हुआ. मिली जानकारी के अनुसार इस बार जिले से 351 लोग हज के सफर पर निकलेंगे. हज यात्रियों में एक सौ से अधिक महिलाएं भी शामिल हैं. […]
अररिया : इस साल जिले से हज के लिए सउदी अरब के मक्का व मदीना जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम बुधवार से सदर अस्पताल में शुरू हुआ. मिली जानकारी के अनुसार इस बार जिले से 351 लोग हज के सफर पर निकलेंगे. हज यात्रियों में एक सौ से अधिक महिलाएं भी शामिल हैं. मिली जानकारी के लिए जिले के हज यात्रियों के लिए पहला जत्था एक जुलाई को पटना के लिए रवाना होगा.
बताया गया कि जिन हज यात्रियों की उड़ान गया एयरपोर्ट से होगी, वे चार जुलाई से उड़ान भरेंगे. गया के रास्ते लगभग डेढ़ सौ यात्रि हज के लिए रवाना होंगे. बाकी करीब 200 यात्री कोलकाता से फलाइट लेंगे. बताया गया कि कोलकाता से फलाइट 25 जुलाई से शुरू होगी. इस अवसर पर डा मो माईज, एएनएम आशा कुमारी व वंदना कुमारी के अलावा ओम प्रकाश गुप्ता, मुजफफर इसलाम, मो युनुस व मुश्ताक आलम आदि मौजूद थे.