10 जनवरी से शुरू होगी 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशानुसार आगामी 10 जनवरी से 12वीं प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:13 PM

सिकटी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशानुसार आगामी 10 जनवरी से 12वीं प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. जानकारी देते आरकेसीके प्रभारी प्राचार्य शिव नारायण झा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर आगामी 10 से 20 जनवरी के बीच कला, विज्ञान व वाणिज्य विषयों की विषयवार प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. जिसका विस्तृत कार्यक्रम महाविद्यालय के सूचनापट्ट पर अंकित कर दिया है. महाविद्यालय के सभी छात्रों से अखबार के माध्यम से सूचित किया जाता है कि प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने साथ प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र साथ लेकर ससमय परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की गयी. प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में परीक्षाफल के परिणाम में अनुपस्थित कर दिया जायेगा. ——– अधिवक्ता सह पत्रकार श्यामसुंदर बाबू की 107वीं जयंती मनी – जरूरतमंद के बीच कंबल का किया वितरण फोटो:-5- समाजसेवी को शॉल देकर किया सम्मानित. अररिया. जिले के वरीय अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार स्व श्यामसुंदर प्रसाद जी की 107वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह जिले के छतियौना ग्राम के श्री श्यामसुंदर धाम स्थित शिवमंदिर के परिसर में सादे समारोह के रूप में हुआ. मौके पर स्व प्रसाद की बड़ी पौत्रवधु रचना प्रकाश के द्वारा जरूरतमंद महिला व पुरुषों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया, जबकि स्व प्रसाद के द्वितीय पौत्र विनीत प्रकाश ने 04 समाजसेवी क्रमशः छितन मंडल, कारे लाल मंडल व देवन मंडल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर यश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version